मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा, चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में थे शामिल

Marcus Stoinis retirement: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरूवार को अचानक वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के लिए मशहूर इस धाकड़ ऑलराउंडर (Marcus...
02:35 PM Feb 06, 2025 IST | Akbar Mansuri

Marcus Stoinis retirement: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरूवार को अचानक वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के लिए मशहूर इस धाकड़ ऑलराउंडर (Marcus Stoinis retirement) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया था। लेकिन अब उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया।

चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में थे शामिल

चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा। मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि "यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही वक्त है वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने के लिए।

कैसा रहा उनका वनडे करियर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने साल 2015 में अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस दौरान अपनी टीम के लिए 71 वनडे खेले। इन मैचों की 64 पारियों में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।

टी-20 में खेलते रहेंगे स्टोइनिस..

मार्कस स्टोइनिस अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए बताया कि वो वनडे क्रिकेट से संन्यास टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए ले रहे हैं। इसका मतलब अभी कुछ समय वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्टोइनिस के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रिप्लेस किया जाएगा। सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
AustraliaAustralia Cricket TeamChampions Trophy 2025Marcus StoinisMarcus Stoinis retirementMarcus Stoinis retirement Hindi NewsMarcus Stoinis retirement Newsretirement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article