मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड 4 महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर

इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर है। उनके स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण क्रिकेट से 4 महीने के लिए दूर रहेंगे। बताया जा रहा है कि उनके बाएं घुटने के लिगामेंट में दिक्कत थी। अब...
08:42 PM Mar 13, 2025 IST | Akbar Mansuri

इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर है। उनके स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण क्रिकेट से 4 महीने के लिए दूर रहेंगे। बताया जा रहा है कि उनके बाएं घुटने के लिगामेंट में दिक्कत थी। अब इसका ऑपरेशन होने वाला है। आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में वुड नजर नहीं आएंगे। उनकी वापसी एशेज सीरीज में हो सकती है। वुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया अपडेट

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड की सर्जरी पर अपडेट देते हुए बताया कि यह तेज गेंदबाज लंबे समय से घुटने की समस्या को झेल रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी दिक्कत ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में चोट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड को 4 महीने के लिए मैदान से दूर रहने के लिए कहा है। ऐसे में साफ है कि जून में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह नहीं खेल पाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्क वुड को अपनी इंजरी की वजह से बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। ईसीबी के अनुसार मार्क वुड जुलाई 2025 के अंत तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वुड पिछले एक साल से घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उनकी परेशानी काफी बढ़ गई।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

बता दें मार्क वुड भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होनी है। पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा, जबकि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
England Cricket TeamIND vs ENG testIndia Cricket TeamIndias tour of EnglandMark Wood injuryMark wood knee injuryMark Wook

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article