मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मार्क वुड श्रीलंका सीरीज से बाहर, जोश हल उनकी जगह टीम में शामिल

Mark Wood Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। वुड को पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उनकी...
05:27 PM Aug 25, 2024 IST | Akbar Mansuri

Mark Wood Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। वुड को पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उनकी (Mark Wood Injury) जगह तेज गेंदबाज जोश हल को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। हल को इंग्लैंड की ओर से पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

ईसीबी ने भी की वुड की चोट को लेकर पुष्टि:

वुड को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच में तीसरे दिन चोट लगी थी। चोट के चलते ही वह अंतिम दिन गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। बाद में स्कैन में उनकी दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई थी। वुड की चोट को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी भी दी। मार्क वुड के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में दमदार रहा है हल का प्रदर्शन:

हल का कद 6 फीट 7 इंच का है जिसके चलते उन्हें पिच से अतिरिक्त मदद मिलती है। लीसेस्टरशायर के इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से काफी फायदा होने की संभावना है। उन्होंने 2023 में इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट लिए थे और टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी।

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे:

मैनटेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड की नजर दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज जीत पर रहेगी। हालांकि, श्रीलंका के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के लिए अगले टेस्ट मैच में जीत आसान नहीं रहने वाली है। दूसरा इंग्लैंड के पास मार्क वुड जैसा तेज गेंदबाज टीम में नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

Tags :
Josh HullMark WoodMark Wood ENG vs SLMark Wood injuryMark Wood Injury hindi newsMark Wood Injury updateMark Wood Injury updatesMark Wood ruled outMark Wood thigh injury

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article