IND vs NZ: मैट हेनरी चोट के कारण नहीं खेल पाए फाइनल मैच, आंखों में आए आंसू, वीडियो वायरल
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाए है। हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल (IND vs NZ) मुकाबले में चोटिल हो गए थे। शनिवार को कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि फाइनल से लगभग 24 घंटे पहले भी हेनरी की फिटनेस पर संशय बना हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है।
मैट हेनरी की आंखों में आए आंसू
बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर जब फाइनल के लिए टॉस पर आए, उससे पहले जब मैट हेनरी मैदान छोड़ रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे। नरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चोट लग गई थी। वह कंधे के बल गिर पड़े थे और इसी कारण फाइनल में खेलने पर संशय था।
टीम इंडिया के लिए बन सकते थे खतरा
चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मैट हेनरी चोट के कारण फाइनल नहीं खेल पाए। हेनरी न्यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनका टीम में रहना काफी फायदेमंद हो सकता था। वह भारत को परेशान कर सकते थे। हेनरी की गेंदबाजी पहले भी भारत को परेशान कर चुकी है और इसी कारण वह भारत के लिए सिरदर्द साबित हो सकती थी।
वीडियो हुआ वायरल
हेनरी को अपनी गीली आंखें पोंछते हुए देखा गया, जबकि कोच गैरी स्टीड ने उनकी पीठ थपथपाकर उन्हें सांत्वना दी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने