पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज़, कीवी टीम को लगा बड़ा झटका

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के चौथे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के शेष दो मैचों से...
पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से हुए बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज़  कीवी टीम को लगा बड़ा झटका

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के चौथे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वह दाहिने कंधे में चोट और बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह अब तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को शामिल किया है। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी थी चोट

हाल ही में पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कीवी तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी के दाहिने कंधे में चोट लग गई थी और वह बाएं घुटने की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वह इंजरी के चलते रिहैब पर हैं। अब न्यूज़ीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

मैट हेनरी काफी समय रहेंगे बाहर

फिलहाल मिली रही जानकारी के अनुसार मैट हेनरी की चोट गंभीर है। ऐसे में उनकी कीवी टीम में अभी वापसी होती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका नाम शामिल नहीं होगा। इस टी-20 सीरीज में कीवी टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है, लेकिन इससे पहले उसे एक बड़ा झटका लगा है।

जेक्स फॉल्क्स को मिली जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी जगह अब तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को शामिल किया है। कैंटरबरी के तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स को हेनरी की जगह सीरीज के शेष दो मैचों के लिए बरकरार रखा गया है। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब बाकी बचे मैच रविवार को टॉरंगा के बे ओवल और बुधवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.