मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इस खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, बना दिया ये ख़ास रिकॉर्ड

Matthew Brownlee Cricketer: क्रिकेट में अक्सर देखने को मिलता हैं कि 20 साल की उम्र में खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करते हैं। जबकि 40 साल की उम्र से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। लेकिन अब एक ऐसा...
04:47 PM Mar 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

Matthew Brownlee Cricketer: क्रिकेट में अक्सर देखने को मिलता हैं कि 20 साल की उम्र में खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करते हैं। जबकि 40 साल की उम्र से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। लेकिन अब एक ऐसा अजीब मामला सामने आया हैं, जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया। मैथ्यू ब्राउनली एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी (Matthew Brownlee Cricketer) ने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की हैं।

सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने मैथ्यू ब्राउनली

जिस उम्र में गेंद सही से नज़र नहीं आती हैं उस उम्र में मैथ्यू ब्राउनली ने अपना पहला मुकाबला खेला हैं। मैथ्यू ब्राउनली 62 साल की उम्र में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। मैथ्यू ब्राउनली ने हाल ही में कोस्टा रिका और फॉकलैंड द्वीप समूह के बीच खेले गए मैच में फॉकलैंड के लिए खेले थे। मैथ्यू ब्राउनली ने 62 वर्ष की उम्र में फॉकलैंड आइसलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

तुर्की के उस्मान गोकर का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें सबसे उम्रदराज क्रिकेटर मैथ्यू ब्राउनली ने अब तक कुल तीन टी-20 मैच में हिस्सा लिया हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा हैं, वो सिर्फ 6 रन ही बना सके हैं। लेकिन मैथ्यू ब्राउनली अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्‍होंने तुर्की के उस्मान गोकर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गोकर ने 2019 में इलफोव काउंटी में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 59 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Costa Ricafalkland islandsMatthew BrownleeMatthew Brownlee create world record in debutMatthew Brownlee Debut at 62 YearsOldest Cricketer Debutantoldest player debut in cricketOldest players on debut in international cricket

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article