मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, जानें कैसा रहा उनका करियर

Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। हाल ही में इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Matthew Wade Retirement) ने अपनी टीम का एलान किया था। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का नाम...
05:05 PM Oct 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। हाल ही में इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Matthew Wade Retirement) ने अपनी टीम का एलान किया था। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का नाम शामिल नहीं था। हालांकि अब मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें मैथ्यू वेड ने साल 2021 में टीम को टी20 विश्व कप विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

व्हाइट बॉल क्रिकेट में रहा उनका दबदबा:

बता दें ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज़ व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेल चुका है। हालांकि वेड को टेस्ट क्रिकेट खेलना का इतना मौका नहीं मिला। फिर भी उन्होंने अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 200 से ज्यादा मैच खेले थे। लेकिन अब इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया है। उनकी जगह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी को शामिल किया जा सकता है।

तीन टी20 वर्ल्ड कप खेले:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने तीन टी-20 विश्वकप में हिस्सा लिया। इसमें साल 2021 में वेड की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड चैंपियन भी बनी थी। इस विश्वकप में वो टीम के उपकप्तान थे। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 41 रनों की करिश्माई पारी से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। बता दें क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वेड कोचिंग के जरिए इस खेल से जुड़े रहना चाहते हैं। घरेलू टी-20 लीग में भी वो खेलते दिखाई दे सकते हैं।

जानें कैसा रहा उनका करियर:

बता दें मैथ्‍यू वेड ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए करीब 200 मैच खेले। इसमें उन्होंने 36 टेस्‍ट मैचों में चार शतक के साथ कुल 1613 रन बनाए। जबकि 97 वनडे मैचों में उनके नाम 1867 रन दर्ज हैं। वहीं वेड ने 92 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में वेड ने कुल 1202 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया

Tags :
Matthew Wade retirementMatthew Wade retirement latest newsMatthew Wade retirement latest news updatesMatthew Wade retirement newsMatthew Wade retirement news updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article