मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मेलबर्न टेस्ट में इन तीन बल्लेबाज़ों पर होगा बड़ा दारोमदार, पढ़ें पूरी खबर...

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हुई...
07:50 PM Dec 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हुई तो उसके ट्रॉफी जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। इस मैच (Melbourne Test) में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाज़ों से बड़ी उम्मीद रहेगी। फिलहाल टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अपनी फॉर्म को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। चलिए जानते हैं मेलबर्न में कैसा हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन...

विराट कोहली:

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली इस सीरीज में रन बनाने के जूझ रहे हैं। हालांकि पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उनका बल्ला नहीं चला है। अगर बात करें मेलबर्न के मैदान पर कोहली के प्रदर्शन की तो 3 मुकाबले की 6 पारियों में उन्होंने 52 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।

रोहित शर्मा:

विराट कोहली के अलावा जिस बल्लेबाज़ पर सभी की निगाहें होगी वो टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में अब तक नाकाम रहा है। पहले मैच में वो पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन दो मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। ऐसे में मेलबर्न में रोहित शर्मा से उनके फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

ऋषभ पंत:

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की सबसे बड़ी ताकत ऋषभ पंत इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वैसे ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं। लेकिन इस बार पंत के बल्ले से अब तक को बड़ी पारी नहीं निकली हैं। मेलबर्न मैदान पर पंत ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 33 की औसत से 101 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां अब तक अर्धशतक भी नहीं जड़ा हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में पंत पर भी फैंस की निगाहें टिकी हुई होगी।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Australiaaustralia national cricket teamBGTIND vs AUSINDIAIndia National Cricket TeamIndia VS AustraliaMelbourne cricket groundMelbourne Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article