मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी टीम इंडिया

Michael Clarke: चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बुधवार (19 फरवरी) को खेला जाएगा। सभी देशों ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस टूर्नामेंट पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की नज़र टिकी हुई हैं। कई खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्रॉफी...
09:08 PM Feb 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

Michael Clarke: चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बुधवार (19 फरवरी) को खेला जाएगा। सभी देशों ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस टूर्नामेंट पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की नज़र टिकी हुई हैं। कई खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का नाम भी जुड़ गया हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कौनसी टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी टीम इंडिया: माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम जीतने में सफल रहेगी। उन्होंने फिलहाल की स्थिति को देखते हुए ये बड़ी भविष्यवाणी की हैं। बता दें टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देकर सभी टीमों को सचेत रहने का संदेश दे दिया था। माइकल क्लार्क के भी अलावा अन्य कई पूर्व क्रिकेटर इस बार टीम इंडिया को खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

रोहित शर्मा के लिए दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने भारत के खिताब जीतने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैं। माइकल क्लार्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि ''इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और अब वो दुबई के मैदान पर भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं क्लार्क के मुताबिक रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रह सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का सारा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पर होगा। इसके अलावा टीम इंडिया ने पांच स्पिनर्स को शामिल करके बड़ा दांव खेला हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Michael ClarkeRohit Sharmaगौतम गंभीरचैंपियंस ट्रॉफीमाइकल क्लार्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article