मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने की संन्यास की घोषणा, चैंपियन्स ट्रॉफी में आखिरी बार खेलेंगे

Mohammad Nabi Retirement: क्रिकेट में रोज नए आयाम स्थापित कर रही अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी अब क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से...
09:11 PM Nov 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

Mohammad Nabi Retirement: क्रिकेट में रोज नए आयाम स्थापित कर रही अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी अब क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Mohammad Nabi Retirement) की घोषणा कर दी है। अगले साल होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में वो आखिरी बार खेलते नज़र आएंगे। बता दें मोहम्मद नबी ने काफी समय तक टीम की कप्तानी की है।

चैंपियन्स ट्रॉफी में आखिरी बार खेलेंगे:

मोहम्मद नबी इस समय क्रिकेट के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में शुमार है। उन्होंने अपने देश में क्रिकेट को काफी योगदान दिया है। आज क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम ने जो पहचान बनाई है, उसमें नबी का भी काफी सहयोग है। इस समय वो अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल है। अगले साला होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में मोहम्मद नबी आखिरी बार खेलते नज़र आएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने नबी के संन्यास के बारे में जानकारी दी थी।

पिछले वर्ल्ड कप पर बनाया था संन्यास का मन:

बता दें अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर मोहम्मद नबी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले साल पाकिस्तान में होने जा रही चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास का मन बना लिया था, लेकिन टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने इसमें खेलने का फैसला किया।

कैसा रहा नबी का करियर:

अफगानिस्तान कि टीम के लिए मोहम्मद नबी के संन्यास लेने की खबर किसी झटके से कम नहीं है। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर क्षेत्र में अपना खास योगदान दिया। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के साथ फील्डिंग में भी मोहम्मद नबी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। उन्होंने अब तक 165 वनडे मैच खेले हैं, इसमें दो शतक और 17 अर्धशतकों की सहायता से उन्होंने कुल 3549 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने वनडे में 171 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

Tags :
ACBAFG vs BAN 2024AfghanistanAfghanistan Cricket BoardAfghanistan national cricket teamChampions TrophyChampions Trophy 2025Mohammad Nabiअफगानिस्तान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article