मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, बंगाल को दिलाई रोमांचक जीत

Mohammed Shami: टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। शमी चोट के कारण एक साल से अधिक समय से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अब उन्होंने (Mohammed Shami) क्रिकेट के मैदान...
10:42 PM Nov 16, 2024 IST | Akbar Mansuri

Mohammed Shami: टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। शमी चोट के कारण एक साल से अधिक समय से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अब उन्होंने (Mohammed Shami) क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की है। शमी को रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने का मौका मिला है। टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के आने से बंगाल की टीम को काफी फायदा पहुंचा है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल ने मध्य प्रदेश को 11 रन से हराया दिया।

बंगाल को दिलाई रोमांचक जीत:

बंगाल की टीम इस सीजन में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई थी। ऐसे में उसे मोहम्मद शमी के अनुभव का काफी फायदा मिला। शमी ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलट दिया। इस मैच में सात विकेट चटकाने वाले शमी बंगाल की जीत के हीरो रहे। बंगाल ने इस मुकाबले में मध्य प्रदेश को 11 रन से हराया दिया। इस सीजन में बंगाल ने पहली जीत दर्ज की है।

शमी ने लिए कुल 7 विकेट:

इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ शमी पर टिकी हुई थी। शमी ने इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करते हुए दोनों पारियों में कुल 7 विकेट हासिल किए। शमी ने इस मैच की पहली पारी में चार सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में शमी ने तीन विकेट चटकाए। ऐसे में शमी ने बंगाल की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई।

टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब:

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया। हालांकि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैचों में मौका मिल सकता है। बंगाल के खिलाफ इस प्रदर्शन के बाद उनके फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलता देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

Tags :
Mohammed ShamiMohammed Shami InjuryMohammed Shami LATEST NEWSMohammed Shami NEWSMohammed Shami Ranji TrophyRanji TrophyShami seven wicketमोहम्मद शमीरणजी ट्रॉफीरणजी ट्रॉफी में शमी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article