मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे

Mohammed Shami Injury: भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injury) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के मुताबिक...
07:52 PM Dec 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

Mohammed Shami Injury: भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injury) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के मुताबिक फिलहाल वो पूरी तरह फिट नहीं है। अभी उनके घुटने में हल्की सूजन बताई जा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब शमी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे शमी:

पिछले काफी समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को अभी वापसी के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अब स्थिति साफ़ हो गई और शमी इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ेंगे। उनको टीम इंडिया में वापसी के लिए फिलहाल थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं:

रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट से उभरने में शमी को कुछ समय और लग सकता है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार वापसी की। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पैरामीटर अलग होते हैं। ऐसे में बीसीसीआई फिलहाल शमी की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। बताया जा रहा हैं कि शमी के घुटने में अभी भी थोड़ा सूजन हैं। ऐसे में उनको चैम्पियंस ट्रॉफी तक वापसी के लिए रुकना पड़ सकता हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
BGTcricket news in hindiIndia VS Australialatest cricket newsMohammed ShamiMohammed Shami InjuryMohammed Shami Injury updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article