मोहम्‍मद शमी की जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी!, रणजी ट्रॉफी में खेलेगा भारत ये स्टार गेंदबाज़

Mohammed Shami Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्‍मद शमी से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है। ये तेज़ गेंदबाज़ जल्द चोट से पूरी तरह उभर कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। बता दें मोहम्मद...
मोहम्‍मद शमी की जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी   रणजी ट्रॉफी में खेलेगा भारत ये स्टार गेंदबाज़

Mohammed Shami Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्‍मद शमी से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है। ये तेज़ गेंदबाज़ जल्द चोट से पूरी तरह उभर कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। बता दें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injury) बंगाल के लिए रणजी मुकाबला खेलते नज़र आएंगे। इसके बाद उनके टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे भी खुल जाएंगे।

जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी!

मोहम्मद शमी भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार है। वो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से लेकर अब एक साल का समय हो चुका हैं, शमी ने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला हैं। ऐसे में फैंस उनकी जल्द वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह:

बता दें टीम इंडिया के इस पेसर को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली हैं। हालांकि शमी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन बीसीसीआई फिलहाल उनकी चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बंगाल के अगले मैच में एमपी के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

बंगाल की टीम को मिलेगी मजबूती:

बता दें मोहम्मद शमी के टीम में शामिल होने से उनके अनुभव का फायदा बंगाल की टीम को मिलेगा। रणजी के इस सीजन में बंगाल को पहली जीत का इंतज़ार है। अब तक बंगाल ने चार मैच खेले हैं, इसमें से तीन मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

Tags :

.