मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मोहम्मद शमी की वापसी नहीं रही दमदार, नहीं मिला एक भी विकेट

Mohammed Shami: भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने तीसरे टी-20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। राजकोट में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने अपने फॉर्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को आराम दिया था। उनकी...
05:07 PM Jan 29, 2025 IST | Akbar Mansuri

Mohammed Shami: भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने तीसरे टी-20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। राजकोट में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने अपने फॉर्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को आराम दिया था। उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया। टीम इंडिया में शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है। लेकिन राजकोट में शमी की वापसी कुछ ख़ास नहीं रही।

शमी को नहीं मिला एक भी विकेट

राजकोट में टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ को बाहर रखना भारी पड़ गया। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया के फैंस शमी की वापसी को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे। लेकिन 14 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने राजकोट में खेले गए टी-20 में तीन ओवर गेंदबाजी की, लेकिन इस दौरान उनको कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

कड़ी मेहनत से की वापसी

बता दें टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी को वापसी मैच में भले ही कोई विकेट नहीं मिला है। लेकिन वो एक बार लय में आ जाएंगे तो फिर गेंद से काफी प्रभावित कर सकते हैं। शमी का आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उसके बाद वो 14 महीने क्रिकेट से चोट के कारण दूर रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस को पाने के लिए कड़ी मेहनत की हैं।

भारत सीरीज 2-1 से आगे

पहले दो मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया को राजकोट टी-20 में हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते सीरीज में पहली जीत दर्ज की। अब सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। अभी टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :
Arshdeep SinghChampions TrophyHardik PandyaIndia Vs EnglandMohammed ShamiMohammed Shami LATEST NEWSMohammed Shami NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article