बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई परेशानी
Mohammed Shami Injury: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली तीन मैचों में टेस्ट सीरीज की हार के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में घमासान देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने इसको लेकर हाल ही में अपनी टीम का एलान भी कर दिया है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका था, लेकिन मोहम्मद शमी को चोट (Mohammed Shami Injury) के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया।
इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई परेशानी:
बता दें पहले उम्मीद की जा रही थी कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी कुछ मैचों में खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। जिसके चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा है। ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया जाना अब काफी मुश्किल लग रहा है। मोहम्मद शमी की ताजा इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।
पूरी तरीके से फिट होने में लगेगा काफी समय:
बता दें मोहम्मद शमी चोट के कारण पिछले काफी समय टीम से बाहर चल रहे थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के एलान से पहले उम्मीद की जा रही थी कि शमी का नाम शामिल हो सकता है। लेकिन वो चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनको टीम में नहीं चुना गया। अब मिली जानकारी के मुताबिक शमी को चोट से पूरी तरीके से ठीक होने में काफी समय लग सकता है।
रणजी के लिए भी नहीं हुए फिट:
बता दें शमी को लेकर पहले चर्चा चल रही थी कि वो रणजी ट्रॉफी के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी के लिए उन्हें शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी है। इसके पीछे उनका पूरी तरह से फिट नहीं होना कारण माना जा रहा है।