मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Most 50 In Test: जो रूट ने तोड़ा द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, अब उनके निशाने पर सचिन का महारिकॉर्ड

Most 50 In Test: इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड (Most 50 In Test) के...
05:18 PM Aug 25, 2024 IST | Akbar Mansuri

Most 50 In Test: इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड (Most 50 In Test) के सामने इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जबकि रूट ने अर्धशतक के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

जो रूट ने तोड़ा द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड:

पिछले काफी सालों से इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज़ के तौर पर खेल रहे जो रूट ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रूट ने नाबाद 62 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 64वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट फिफ्टी के मामले में टीम इंडिया के राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर की 286 पारियों में 63 अर्धशतक लगाए थे। अब रूट 64 फिफ्टी के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं।

सचिन के नाम सबसे अधिक टेस्ट अर्धशतक:

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड आज भी दर्ज हैं। इसमें से एक सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड भी शामिल हैं। लेकिन अब सचिन का ये रिकॉर्ड खतरे में पड़ता नज़र आ रहा है। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 68 फिफ्टी जड़ी थी। जबकि इस मामले में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (66 फिफ्टी) दूसरे स्थान पर है। सचिन और चंद्रपॉल क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह चुके हैं ऐसे में अब रूट अगले कुछ टेस्ट मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज:

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 68 फिफ्टी
2. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 66 फिफ्टी
3. जो रूट (इंग्लैंड) - 64 फिफ्टी
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 63 फिफ्टी
5. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 63 फिफ्टी

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :
Joe Rootjoe root latest newsjoe root newsjoe root rahul dravidjoe root rahul dravid newsMost 50 In TestMost 50 In Test CricketMost Fifties In TestMost Fifties In Test Cricket

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article