अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक रिकॉर्ड, गेंदबाज़ी में लुटा दिए 37 रन एक्स्ट्रा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप बी का एक बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान (Champions Trophy 2025) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुशासित गेंदबाज़ी के लिए क्रिकेट में खूब जाना जाता हैं। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक्स्ट्रा के तौर पर 37 रन दे किए। इससे पहले वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो बार 38-38 रन एक्स्ट्रा दिए हैं। जबकि इतने रन एक्स्ट्रा के तौर में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने 1999 के बाद पहली बार दिए।
अफगानिस्तान ने दिया 274 रनों का लक्ष्य
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अहम मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने सर्वाधिक 85 रन बनाए और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने