MPL Inauguration: MPL का शानदार आगाज, सीएम मोहन यादव से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव रहे मौजूद

MPL Inauguration: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (Madhya Pradesh Premier League) का शानदार आगाज शनिवार से हो गया। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के नवनिर्मित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीग का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव...
mpl inauguration  mpl का शानदार आगाज  सीएम मोहन यादव से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव रहे मौजूद

MPL Inauguration: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (Madhya Pradesh Premier League) का शानदार आगाज शनिवार से हो गया। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के नवनिर्मित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीग का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) मौजूद रहे।

ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला

एमपीएल के पहले सत्र में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिनके नाम ग्वालियर चीताज, भोपाल लेपर्ड्स, रीवा जगुआर, जबलपुर लॉयंस और मालवा पैंथर्स हैं। लीग का उद्घाटन मुकाबला ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा। लीग के सभी मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे।

सीएम से लेकर सिंधिया तक ने क्या कहा?

सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है एक इंदौर में और एक ग्वालियर में। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए जो भी संभव प्रयास होगा प्रदेश सरकार करेगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर बीसीसीआई और प्रदेश सरकार से स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए और बजट उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम की दर्शक क्षमता अभी 30,000 है उसे बढ़ाकर 50,000 किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने नए स्टेडियम के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की प्रदेश में क्रिकेट के विकास के लिए बोर्ड हर संभव मदद करेगा।

लीग में खेलते दिखाई देंगे बड़े खिलाड़ी

इस लीग का आकर्षण कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और कुलदीप सेन शामिल हैं। इसके अलावा रणजी टीम के कई खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

कहां होगा लाइव प्रसारण?

टूर्नामेंट में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मुकाबले मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के नए स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रतिदिन 7.15 बजे से होगा। इसके अलावा जियो सिनेमा एप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का ड्रीम प्रोजेक्ट है MPL

MPL मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस टूर्नामेंट के जरिए वह क्रिकेट जगत में स्वयं को मजबूती से स्थापित करना चाहते हैं। इस लीग के साथ महाआर्यमन के अलावा गवर्निंग काउंसिल में जेडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता भी हैं और लीग के सीईओ रवि पाटणकर हैं। लीग बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है जिसके चलते इसकी प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: 

Daraba, A Special Sweet Dish : बुरहानपुर की स्वादिष्ट मिठाई दराबा , देश-विदेश के लोग है इसके दीवाने

Indore Cyber Police Disclosure: इंदौर साइबर सेल का खुलासा, निजी बैंक में 5 माह में 15 खातों में ठगी के 138 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन

Rewa Teachers Recruitment scam : रीवा शिक्षक भर्ती घोटाले में 14 दोषियों को सजा , 4 की हो चुकी है मौत

Tags :

.