Multan test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए बेन स्टोक्स
Multan test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से इस टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होगी। इस टेस्ट सीरीज (Multan test) की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें स्टोक्स फिलहाल हैमस्ट्रिंग चोट से पूरी तरह से उभर पाए हैं। ऐसे में अब उन्हें पहले टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ओली पोप संभालेंगे टीम की कमान:
बता दें बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम की कमान ओली पोप संभालेंगे। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी इंग्लैंड की कमान ओली पोप संभाल रहे थे। अब एक बार फिर स्टोक्स के नहीं होने के चलते कप्तानी का जिम्मा ओली पोप को ही सौंपा जाएगा। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए खुशखबरी है कि उनके धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ जैक क्रॉले चोट से उभर कर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्रिस वोक्स होंगे टीम में शामिल:
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर इंग्लैंड के लिए के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में मिली हार से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट काफी ख़ास हो जाती है। बेन स्टोक्स के स्थान पर इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम बनाम पाकिस्तान:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स
ये भी पढ़ें: AUS W vs SL W: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबला, छह बार की चैंपियन को हरा पाएगी श्रीलंकाई टीम..?