मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मुंबई टेस्ट के पहले दिन आखिरी 15 मिनट पड़ी टीम इंडिया भारी, कोहली का आउट होना बड़ा झटका

Mumbai Test: मुंबई में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस टेस्ट मैच में भारत (Mumbai Test) को WTC फाइनल के लिए जीतना काफी जरुरी है। जबकि लगातार दो हार से...
08:27 PM Nov 01, 2024 IST | Akbar Mansuri

Mumbai Test: मुंबई में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस टेस्ट मैच में भारत (Mumbai Test) को WTC फाइनल के लिए जीतना काफी जरुरी है। जबकि लगातार दो हार से सीरीज भी हाथ से पहले ही जा चुकी है। अब सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया पहले दिन आखिरी 15 मिनट में पिछड़ गई। जबकि कीवी टीम इस टेस्ट मैच में वापसी करने में कामयाब हुई।

न्यूज़ीलैंड की पारी 235 रनों पर ढेर:

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स का जादू चल गया। पहले दो टेस्ट मैचों में जीत के बाद कीवी टीम ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की दाल नहीं गली और पूरी टीम 235 रनों पर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए जडेजा ने पांच विकेट, सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए।

आखिरी 15 मिनट पड़ी टीम इंडिया भारी:

टीम इंडिया की पहली पारी में रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जायसवाल और गिल ने पारी को संभाला। लेकिन मैच के पहले दिन के आखिरी 15 मिनट का खेल टीम इंडिया के विपरीत चला गया। बता दें टीम इंडिया का 78 रनों पर दूसरा विकेट जायसवाल के रूप में गिरा। उसके बाद मोहम्मद सिराज और कोहली के रूप में दो झटके और लग गए।

कोहली का आउट होना बड़ा झटका:

इस पिच पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली पर सारा दारोमदार टिका हुआ था। लेकिन पहली पारी में कोहली एक रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली के विकेट का पतन टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज

Tags :
india vs new zealandIndia vs New Zealand live scoreindia vs new zealand live updatesmumbai testmumbai test liveVirat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article