डायमंड लीग के फाइनल से पहले नीरज चोपड़ा के हाथ की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर, लेकिन फिर भी नहीं हारी हिम्मत...
Neeraj Chopra: भारत के लिए ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। शनिवार को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लिया था। हालांकि नीरज इस मुकाबले में सिर्फ 0.01 मीटर से पिछड़ गए और दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन अब इस मैच के बाद नीरज चोपड़ा ने एक इंस्टा पोस्ट किया, जिसके बाद फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। बता दें इस मैच में नीरज चोपड़ा वह टूटे हुए हाथ के साथ इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरे थे। इसका खुलासा खुद नीरज चोपड़ा ने किया है।
टूटे हाथ के साथ डायमंड लीग फाइनल में उतरे:
डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद नीरज का एक इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। बता दें इस फाइनल मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए थे। एक्स-रे से पता चला कि उनके बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। लेकिन इसके बावजूद नीरज चोपड़ा फाइनल मैच में खेलने उतरे और दूसरा स्थान हासिल किया।
यह एक और दर्दनाक चुनौती थी: नीरज चोपड़ा
इंस्टाग्राम पर पोस्ट में करते हुए नीरज चोपड़ा ने लिखा कि ''जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखा है जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। सोमवार को अभ्यास के दौरान मुझे चोट लग गई और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो गया।
दूसरे स्थान पर रहे नीरज:
नीरज चोपड़ा के मैच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी। पेरिस ओलंपिक में भी मामूली अंतर से नीरज गोल्ड मेडल जीतने वंचित रह गए थे। डायमंड लीग फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लेकिन यहां तो अंकों का फासला सिर्फ एक सेंटीमीटर का रहा। बता दें नीरज ने फाइनल में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। जबकि पहले स्थान पर रहे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर का थ्रो किया। ऐसे में मात्र एक सेंटीमीटर से नीरज चोपड़ा चैंपियन बनने से चूक गए।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!