पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ एलान, ब्रेसवेल को बनाया कप्तान
New Zealand T20 squad: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। IPL में खेलने के कारण नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों ने इस सीरीज से अपने नाम वापस ले लिए हैं। ऐसे में सीरीज (New Zealand T20 squad) के लिए टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। वह पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
आईपीएल के चलते कई खिलाड़ी नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बतया कि कप्तान सेंटनर के अलावा डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेने के लिए सीरीज में नहीं खेलेंगे। जबकि पूर्व कप्तान विलियमसन PSL में कराची किंग्स से जुड़े हैं। विलियमसन ने 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के चलते अपना नाम वापस लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं जीत पाने का रहेगा मलाल: ब्रेसवेल
न्यूज़ीलैंड के नए कप्तान ब्रेसवेल ने कहा, "सेंटनर ने कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से शानदार काम किया है और मैं वास्तव में उनके अच्छे काम को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए एक सुखद माहौल बनाने की कोशिश करूंगा। चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल हमारे खिलाड़ियों को रहेगा।
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम-
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी, मिशेल हे, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओरुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा