मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NZ vs AFG Test: बारिश के चलते चौथे दिन का खेल भी हुआ रद्द, चार दिन में टॉस भी नहीं हो पाया

NZ vs AFG Test: अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू भी नहीं हो पाया। इस टेस्ट मैच में चार दिन तक एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। यहां तक टेस्ट मैच (NZ vs AFG Test) के...
02:22 PM Sep 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

NZ vs AFG Test: अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू भी नहीं हो पाया। इस टेस्ट मैच में चार दिन तक एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। यहां तक टेस्ट मैच (NZ vs AFG Test) के चार दिन के बाद टॉस भी नहीं हो पाया है। अब शुक्रवार को आखिरी दिन के लिए मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। बता दें अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के लिए ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड को चुना गया था। लेकिन अभी तक खिलाड़ियों और फैंस को बारिश के कारण निराश ही होना पड़ा है।

चार दिन में टॉस भी नहीं हो पाया:

टेस्ट मैच में आमतौर पर बारिश की खलल एक दो दिन तक देखने को मिलती है। लेकिन ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में चार दिन से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है। बता दें इस एकमात्र टेस्ट मैच पहले तीन दिन भी गीली आउटफील्ड की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गए थे। फिलहाल इस टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण चारों दिन का खेल नहीं हो पाया।

शुक्रवार सुबह होगा फिर मैदान का निरीक्षण:

अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट लगभग खत्म होने आ गया है। दोनों ही टीमें बड़ी तैयारी के साथ भारत पहुंची थी। लेकिन उन्हें ख़राब मौसम और बारिश के कारण खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अब टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन यानी शुक्रवार सुबह मैदान का फिर से निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद खेल को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाएगा टेस्ट..?

अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट में अगर पांचवें दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जाएगी तो टेस्ट मैच को रद्द माना जाएगा। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले सिर्फ सात बात ही हुआ है। अब अगर इस टेस्ट मैच में ऐसा कुछ होता है तो यह आठवीं बार होगा, जब टेस्ट मैच पांचों दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई हो।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
AFG vs NZAFG vs NZ 2024AFG vs NZ Day 4 TestAFG vs NZ Day 4 Test MatchAFG vs NZ Live ScoreAFG vs NZ Match ToDay 4024AFG vs NZ ScorecardAfghanistan vs New Zealand Today Match

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article