चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान का न्यूज़ीलैंड से मुकाबला, 16 मार्च को पहला टी-20
Champions Trophy 2025: हाल ही में पाकिस्तान की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा।
सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी
पाकिस्तान की टीम में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला हैं। पीसीबी ने मोहममद रिज़वान की जगह सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया हैं। उनके साथ शादाब खान को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलकर आ रही है। कीवी टीम के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल के चलते इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सेंटनर की जगह माइकल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया गया हैं।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 16 मार्च को कुल 45वें टी20 मैच में आमने-सामने आ रहे होंगे। अभी तक खेले गए 44 टी20 मैचों में 23 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 19 बार कीवी टीम विजयी रही है। वहीं उनके 2 मैच टाई रहे थे। आपको याद दिला दें कि साल 2024 में दोनों टीमों के बीच 10 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें से पाक टीम केवल 3 बार जीत दर्ज कर पाई।
कब और कहां देखें मैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6ः45 पर शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव के ऐप पर होगी।
दोनों टीमों संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस, उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम।
न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिच हे, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, विल ओ'रुरके, बेन सियर्स।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा