मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

NZ vs Pak 2nd T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। बारिश (NZ vs Pak 2nd T20) से प्रभावित मैच...
04:42 PM Mar 18, 2025 IST | Akbar Mansuri
featuredImage featuredImage

NZ vs Pak 2nd T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। बारिश (NZ vs Pak 2nd T20) से प्रभावित मैच 15-15 ओवर का खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 135 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कीवी टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाज़ी

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 135 रनों का स्कोर बनाया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के सामने पहले मैच की तुलना में इस मैच में पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाज़ी रही। पाकिस्तान तरफ से कप्तान सलमान आगा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 26 रन और फिर शाहीन अफरीदी 22 रन की पारी खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करते हुए सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। सीफर्ट ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के भी लगाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की।

सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

न्यूज़ीलैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। हाल ही में पाकिस्तान को लगातार तीन वनडे मैचों में हारने के साथ अब दो टी-20 मैच में भी हराया हैं। दूसरे मैच में जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
New Zealand vs Pakistan live score and UpdatesNZ vs PakNZ vs PAK 2nd T20I UpdatesNZ vs PAK live scoreNZ vs PAK live score and updatesNZ vs PAK live updates

ट्रेंडिंग खबरें