साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी
NZ W vs SA W Final: साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर महिला टी-20 विश्वकप का खिताबी मुकाबला खेला (NZ W vs SA W Final) जा रहा है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस खासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच खेल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीका को महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने बनाया ये खास रिकॉर्ड:
इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर अफ्रीका ने फाइनल का टिकट कटवाया था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अफ्रीका की टीम ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने जैसे ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया वैसे ही ख़ास रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हो गया। बता दें इस टूर्नामेंट में अफ्रीका की टीम ने एक मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया।
ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी:
विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक ही प्लेइंग 11 के साथ खेलना बड़ी बात मानी जाती है। पहले मैच से लेकर फाइनल तक अफ्रीका ने कुल छह मैच खेले हैं, इस दौरान एक भी बार टीम में बदलाव नहीं किया। ऐसा करने वाली अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड की टीम ने भी पुरे टूर्नामेंट में एक भी बदलाव नहीं किया था।
अफ्रीका को मिला फाइनल में 159 रनों का लक्ष्य:
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य है। अमेलिया केर और ब्रूक ने शानदार बल्लेबाज़ी की। ब्रूक हेलिडे ने 38 रनों की पारी खेली, जबकि अमेलिया केर 43 रन बनाकर आउट हुई हैं। इस मैच में अफ्रीका के लिए वापसी इतनी आसान नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया