मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रिज़वान-सलमान की धमाकेदार पारी से जीता पाकिस्तान, अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

ODI Tri series 2025: पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीका को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। इस मैच में...
10:47 PM Feb 12, 2025 IST | Akbar Mansuri

ODI Tri series 2025: पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीका को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों (ODI Tri series 2025) की जमकर धुनाई करते हुए 353 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर इस बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली।

अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

ट्राई सीरीज में बुधवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में अफ्रीका ने पाकिस्तान को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में एक समय पाकिस्तान ने 91 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के द्वारा हासिल किया गया ये सबसे बड़ा टारगेट हो गया।

रिज़वान और सलमान ने जड़े शतक

इस मैच में पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालकर जीतने दिलाने में मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा का खास योगदान रहा। जहां इस मैच में मोहम्मद रिज़वान ने 122 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ सलमान आगा ने अपने वनडे करियर में पहला शतक जड़ा। दोनों ने मिलकर 250 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रनों की पार्टनरशिप हुई।

न्यूज़ीलैंड से होगा फाइनल मैच

बता दें ट्राई सीरीज में अफ्रीका की टीम को लगातार दो हार के बाद सीरीज से बाहर होना पड़ा। अब इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा। न्यूज़ीलैंड ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहले फाइनल में जगह बना ली थी। अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में कीवी टीम से पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
ODI Tri series 2025ODi tri series in PakistanPAK vs SA ODI 2025Pakistan vs South Africa 3rd ODI live matchPakistan vs South Africa live scorePakistan vs South Africa ODI series 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article