मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs BAN 1st Test: बांग्‍लादेश बनाम पाकिस्‍तान पहला टेस्ट, चोट के कारण बाहर हुआ ये पाक तेज़ गेंदबाज़

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अब महज एक दिन का समय रहा गया। इस टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN 1st Test) का पहला टेस्ट मैच में रावलपिंडी में खेला जाएगा।...
10:27 AM Aug 20, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अब महज एक दिन का समय रहा गया। इस टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN 1st Test) का पहला टेस्ट मैच में रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। अब होम टीम पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर है। टीम के स्टार गेंदबाज़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी....

चोट के कारण बाहर हुआ ये पाक तेज़ गेंदबाज़:

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। टीम मैनेजमेंट में तेज़ गेंदबाज़ आमिर जमाल को टीम से रिलीज कर दिया है। पिछले काफी समय से वो फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। बता दें जमाल को इस साल इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय पीठ में चोट लगी थी।

बांग्लादेश का प्रमुख बल्लेबाज़ भी चोट के कारण बाहर:

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ महमूदुल हसन का चोट के कारण टीम से बाहर होना निराशाजनक है। महमूदुल हसन दाहिने ग्रोइन चोट लगी है। उनको ये चोट फील्डिंग करते वक्त लगी थी। बता दें बांग्लादेश ए टीम का हिस्सा रहे महमूदुल हसन अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिसियल बयान जारी करते हुए कहा कि ''महमूदुल हसन दाहिने ग्रोइन चोट के चलते अगले तीन सप्ताह तक टीम से बाहर हो गए।''

पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली।

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- कराची

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

Tags :
Amir JamalBangladesh Cricket teamPAK vs SLPAK vs SL test seriesPakistan Cricket teamWorld Test ChampionshipWTC

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article