मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs BAN: इतिहास रचने से 143 रन दूर बांग्लादेश, दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर हार का संकट

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन का खेला होगा। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) ने 26 रनों पर छह विकेट के बाद जबरदस्त वापसी...
09:29 AM Sep 03, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन का खेला होगा। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) ने 26 रनों पर छह विकेट के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए जीत का दरवाजा खटखटा दिया हैं। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखने से बांग्लादेश की टीम सिर्फ 143 रन पीछे हैं। अगर बांग्लादेश इस टेस्ट मैच जीत दर्ज करती हैं तो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 183 रनों का लक्ष्य दिया हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवर में 42 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य:

बांग्लादेश ने इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया। हर तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार मिली। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान पर हार के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा है। टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 90 ओवर में 143 रन बनाने हैं।

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर हार का संकट:

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहली पारी में कुल 12 रनों की बढ़त ली। लेकिन पहले टेस्ट मैच की तरफ इस टेस्ट मैच में दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान की दूसरी पारी को 172 रन पर समेट दिया। बंगलदेश के लिए इस पारी में हसन महमूद और नाहिद राणा ने कुल 9 विकेट झटके। अब पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के बादल मंडरा रहे हैं।

बाबर आजम की ख़राब फॉर्म जारी:

बाबर आज़म अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के सबसे ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं। बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने भी उनका लचर प्रदर्शन देखने को मिला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाबर बुरी तरह से फेल रहे हैं। पिछली 17 पारियों में बाबर के बल्ले से एक भी बार अर्धशतक नहीं निकला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बाबर आज़म सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर नाहिद राणा का शिकार बन गए।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

Tags :
2nd Test Day 5Bad Light Stops PlayBangladeshPAK vs BAN 2nd TestPAK vs BAN 2nd Test livePAK vs BAN 2nd Test live scorePAK vs BAN 2nd Test updatesPAK vs BAN 2nd Test westher updatespakistan vs bangladesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article