पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच पर बारिश का साया, क्या रद्द होगा आज का मुकाबला..?
PAK vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप ए का मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना है। दोनों टीमों का चैम्पियंस ट्रॉफी में यह आखिरी मैच है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट से पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। इस बीच मौसम ने मामला खराब कर दिया और निर्धारित समय पर मुकाबले (PAK vs BAN) का टॉस नहीं हो पाया। मैच के शुरू होने के साथ ही तेज़ बारिश शुरू हो गई, जो अब तक लगातार जारी है।
दो घंटे से लगातार बारिश जारी
बारिश की संभावना और खराब आउट फील्ड की वजह से तय समय पर टॉस नहीं हो पाया। भारतीय समय के अनुसार इस मैच का टॉस दोपहर 2 बजे होना था। हालांकि कुछ ही देर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया था। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों ने भारत के खिलाफ अपने मैच दुबई में खेले थे और हार का सामना भी किया।
पिछला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा
इसकी सबसे बड़ी वजह रावलपिंडी का मौसम है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मैच के समय पर बारिश बाधा बन सकती है। इसके पहले इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पिछला मुकाबला भारी बारिश के चलते पहले धूल चुका है। वैसे तो इस मुकाबले की अहमियत नहीं है, क्योंकि ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीम
पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ।
बांग्लादेश टीम: तनजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तनजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने