Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, पाक टीम ने किया प्लेइंग 11 का एलान

Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के आगाज में सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज...
pak vs eng 1st test  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट  पाक टीम ने किया प्लेइंग 11 का एलान

Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के आगाज में सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Pak vs Eng 1st Test) का पहला मुकाबला सोमवार यानी 7 अक्टूबर से शुरू होगा। इसको लेकर पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। फिलहाल पाकिस्तान टीम बेहद बुरे दौर से गुज़र रही है।

पाक टीम ने किया प्लेइंग 11 का एलान:

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। कप्तान के रूप में एक बार फिर शान मसूद नज़र आएंगे। उनके अलावा टीम में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद होंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अभी पाकिस्तान की हालत बेहद ख़राब बनी हुई है। इसमें सुधर के लिए पाक टीम को हर हाल में जीत जरुरी है। डब्ल्यूटीसी में 7 मैच में से पाक टीम को पांच हार का सामना करना पड़ा है।

शान मसूद की कप्तानी पर उठे सवाल:

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। अपनी कप्तानी में अब तक एक भी टेस्ट मैच ना जीतने वाले पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद एक बार फिर से परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम को जीत नहीं मिली तो उनकी कप्तानी जानी तय मानी जा रही है।

पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम:

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपने तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरेगी। मुल्तान टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह और आमिर जमाल के रूप में तेज़ गेंदबाज़ होंगे। जबकि स्पिनर के रूप में अबरार अहमद को टीम में जगह दी गई है। वहीं सलमान आगा भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में पाक टीम पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी।

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:

सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

ये भी पढ़ें: AUS W vs SL W: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबला, छह बार की चैंपियन को हरा पाएगी श्रीलंकाई टीम..?

Tags :

.