मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, तीसरी बार टेस्ट की एक पारी में बनाया 800 रनों से ज्यादा का स्कोर
Pak vs Eng: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल समाप्ति तक (Pak vs Eng) इंग्लैंड ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली। इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए चार विकेट की दरकरार है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी।
800 रनों से ज्यादा का स्कोर:
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड का पहला विकेट सिर्फ चार रन के स्कोर पर गिर गया था। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने बड़ा धमाका करते हुए 823 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। बता दें इंग्लैंड ने तीसरी बार टेस्ट की एक पारी में 800 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाली इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम बन गई।
पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज:
बता दें इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की काफी धुनाई हुई। इंग्लैंड से 150 ओवर में 823 रन बनाए। इस दौरान उनकी रन बनाने की गति 5.48 प्रति ओवर रही। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। पाकिस्तान की तरफ से इस पारी में 7 गेंदबाज़ों ने गेंदबाजी की। इस दौरान 6 गेंदबाज़ों ने 100 या उससे ज्यादा रन खर्च किए। ऐसा भी पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ है।
हैरी ब्रूक का तिहरा शतक:
हैरी ब्रूक ने मुल्तान टेस्ट मैच में शुरुआत से धुआंधार बल्लेबाज़ी की थी। इस टेस्ट मैच में ब्रूक ने सहवाग के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली। ब्रूक ने अपने तीसरे शतक के लिए 310 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने इस पारी में 28 चौके और 3 छक्के भी जड़े। मुल्तान के मैदान पर वो तिहरा शतक जड़ने वाले सहवाग के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। सहवाग ने 364 गेंदें खेलकर तिहरा शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया