मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs ENG: जो रूट के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने से सिर्फ 27 रन दूर

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सोमवार (7 अक्टूबर) से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के...
08:41 PM Oct 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सोमवार (7 अक्टूबर) से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रूट के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड रहेगा। मुल्तान टेस्ट में रूट 27 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।

WTC में 5,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़!

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रूट के निशाने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इतिहास रचने का मौका होगा। फिलहाल जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए अपने 58 मैचों में 4973 रन बनाए हैं। रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हज़ारी बनने से मात्र 27 रन दूर हैं। ऐसे में अगर पहले टेस्ट मैच में रूट 27 रन बनाने में कामयाब रहे तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

पिछली बार इंग्लैंड ने 3-0 से दी थी मात:

पाकिस्तान टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज कई मायनों में बहुत अहम मानी जा रही है। क्योंकि हाल ही में पाक टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इंग्लैंड की टीम ने पिछली बार पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से हराया था। ऐसे में पाकिस्तान के सामने एक बार फिर इंग्लैंड एक मजबूत चुनौती पेश करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), साइम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली अगा, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, आमिर जमाल और नसीम शाह।

इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप(कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ(विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रेडन कार्स (डेब्यू), जैक लीच और शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
eng vs pakJoe RootJoe Root First Batter in TestJoe Root Historic RecordMost runs in icc wtcPAK vs ENGPAK vs ENG Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article