PAK vs ENG: पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ेगा इंगलैंड का ये तेज़ गेंदबाज़, सामने आई ये वजह...

PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे हैं। फिलहाल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड की टीम (PAK vs ENG) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ...
pak vs eng  पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ेगा इंगलैंड का ये तेज़ गेंदबाज़  सामने आई ये वजह

PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे हैं। फिलहाल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड की टीम (PAK vs ENG) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ओली स्‍टोन पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ इंग्लैंड वापस जाएंगे। बता दें ओली स्टोन चोट के कारण नहीं बल्कि एक विशेष कारण ये दौरा बीच में छोड़ रहे हैं।

शादी करने के लिए लेंगे ब्रेक:

बता दें पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में तेज़ गेंदबाज़ ओली स्टोन को शामिल किया गया है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में ओली स्टोन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। अब ओली स्टोन पहले टेस्ट के बाद टीम का साथ छोड़ वतन वापस लौटेंगे। जिसके चलते अब वो टेस्ट सीरीज में बाकी दो टेस्ट मैच में टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे। ओली स्‍टोन शादी करने के लिए ब्रेक ले रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में मचाया था धमाल:

ओली स्टोन ने पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में सात विकेट चटकाए थे। जिसके चलते अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनको टीम में जगह मिल गई। बता दें शादी के ब्रेक के बाद ओली स्‍टोन की स्‍क्‍वाड के साथ दोबारा जुड़ने की तारीख तय नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

Tags :

.