मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

147 साल के इतिहास में टेस्ट में पाकिस्तान की सबसे बड़ी शर्मनाक हार...

Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला गया। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच (Pak vs Eng 1st Test) हारने के बाद पाक टीम की...
05:15 PM Oct 11, 2024 IST | Akbar Mansuri

Pak vs Eng 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के स्टेडियम में खेला गया। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच (Pak vs Eng 1st Test) हारने के बाद पाक टीम की काफी किरकिरी हुई थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का हाल बेहाल नज़र आ रहा है। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 147 साल के इतिहास में सबसे बड़ी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है।

पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से मिली हार:

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 556 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 150 ओवर में 823 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम की दूसरी पारी में हालत ख़राब हो गई। दूसरी पारी में पाक टीम मात्र 220 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पारी और 47 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी शर्मनाक हार...

बता दें 147 साल के इतिहास की यह सबसे शर्मनाक हार हुई है। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। बता दें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम को एक पारी में 500 रन से ज्यादा स्कोर बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 550 रनों का स्कोर बनाने के बाद टेस्ट मैच को एक पारी और 47 रन से गंवा दिया।

जो रूट और हैरी ब्रूक के आगे पस्त पाकिस्तान:

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की। लेकिन दूसरी पारी में उनकी परफॉर्मेंस काफी घटिया देखने को मिली। जबकि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रूक ने करिश्माई बल्लेबाज़ी की। रूट और हैरी ब्रूक के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज़ पस्त नज़र आए। घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम को यह 11वीं टेस्ट हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
Harry BrookJoe Rootpakistan innings defeat recordPakistan vs Englandpakistan vs england 2024 testpakistan vs england multan test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article