मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान जीत की तरफ, सिर्फ छह विकेट की दरकरार

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान (PAK vs ENG) ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। मुल्तान टेस्ट के तीसरे...
11:10 AM Oct 18, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान (PAK vs ENG) ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। मुल्तान टेस्ट के तीसरे स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। मुल्तान क्रिकेट स्‍टेडियम में गुरुवार को तीसरे दिन के खेल में कुल 16 विकेट का पतन हुआ। इसमें ज्यादातर विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। यह खबर लिखें जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 57 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

तीसरे दिन खेल का हाल:

बता दें तीसरे दिन पाकिस्तान के स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने पहली पारी में सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया। मुल्तान के मैदान पर यह किसी भी गेंदबाज़ का सबसे अच्छा प्रदर्शन हो गया। पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 297 रन का टारगेट रखा। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड टीम ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन बनाए। ये दोनों विकेट भी स्पिनर्स के खाते में गए।

जीत से पाकिस्तान को मिलेगी बड़ी राहत:

शान मसूद को जब से पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तभी से पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है। अब पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। इस जीत से पाकिस्तान की टीम को बड़ी राहत मिल सकती है। इंग्‍लैंड की टीम अभी जीत से 229 रन दूर है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं। अगर पाकिस्तान को इस टेस्ट मैच में जीत मिलती है तो उसका पूरा श्रेय पाकिस्तान के स्पिनर्स को जाएगा।

साजिद खान का बड़ा धमाका:

इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की है। इंग्लैंड की पहली पारी 291 रनों पर सिमटी। पाकिस्तान के लिए इस पारी में साजिद खान ने 111 रन देकर 7 विकेट झटके। करीब 24 साल के बाद किसी स्पिनर ने पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में पहला 5 विकेट हॉल किया है। साजिद खान और नोमान अली की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
CRICKET NEWSPAK vs ENGPAK vs ENG 2nd TestSajid KhanSajid Khan Five Wickets HaulSajid Khan LatestSajid Khan NewsSajid Khan RecordsSajid Khan Stats

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article