PAK vs ENG: बाबर आजम का कटेगा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर
PAK vs ENG: पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार छह मैच हारने के बाद टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटने जा रहा है। इसमें कप्तान शान मसूद से लेकर स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म का नाम शामिल है। एक वक्त था जब दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों में बाजार आज़म की गिनती होती थी। लेकिन अब ख़राब फॉर्म के चलते बाबर आज़म (PAK vs ENG) का टीम से पत्ता कटने जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर:
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। पाक टीम सिलेक्शन कमेटी यह फैसला लेने जा रही है। पिछले काफी समय से टेस्ट मैच में बाबर आज़म कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब उनका पत्ता कट सकता हैं। बताया जा रहा हैं कि पाकिस्तान की लगातार हार से पीसीबी काफी निराश है। इसके चलते अब ये कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं।
2 साल से नहीं लगा पाए अर्धशतक:
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आज़म का बल्ला पिछले दो साल से खामोश हो गया है। उनके बल्ले से आखिरी फिफ्टी दो साल पहले साल 2022 में निकली थी। उसके बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए बाबर ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान की टेस्ट में लगातार छह हार झेल चुकी है। ग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके। अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
दूसरे टेस्ट में होंगे कई बदलाव:
बता दें पाकिस्तान की टीम में दूसरे टेस्ट मैच में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें बाबर आज़म के अलावा शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को बाहर किया जा सकता है। शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद की जगह टीम में नोमान अली और साजिद खान को शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।
भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया