मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला, कीवी टीम 1-0 से आगे

PAK vs NZ 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार (18 मार्च) को खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था। माइकल ब्रेसवेल की...
09:18 PM Mar 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

PAK vs NZ 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार (18 मार्च) को खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था। माइकल ब्रेसवेल की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम दूसरे मैच (PAK vs NZ 2nd T20) में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी। जबकि पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

91 रन पर ऑलआउट हो गई पाकिस्तान की टीम

पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान की बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी देखने को मिली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और मेहमान टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। यह पाकिस्तान का टी-20 में अब तक पांचवां न्यूनतम स्कोर है। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन बनाकर आसानी से उस स्कोर को हासिल कर लिया।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 16 मार्च को कुल 45वें टी20 मैच में आमने-सामने आ रहे होंगे। अभी तक खेले गए 45 टी20 मैचों में 23 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 20 बार कीवी टीम विजयी रही है। वहीं उनके 2 मैच टाई रहे थे। आपको याद दिला दें कि साल 2024 में दोनों टीमों के बीच 10 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें से पाक टीम केवल 3 बार जीत दर्ज कर पाई।

मैच का बारिश का साया

दूसरे टी-20 मैच के दौरान बारिश एक बड़ा खतरा हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की संभावना है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान ओवर्स में कटौती हो सकती है। मैच के दौरान तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
cricket scorelive cricket scoreLive Scorepak vs nzPAK Vs NZ 2nd T20 Live StreamingPAK vs NZ 2nd T20I livePAK vs NZ live score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article