खुशदिल शाह पर ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी से की थी बदतमीजी
PAK vs NZ Khushdil Shah: पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच के बाद पाकिस्तान की परेशानी कम नहीं हुई। पाकिस्तान (PAK vs NZ Khushdil Shah) के स्टार ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुर्माना ठोका है। उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो का उल्लंघन किया है।
खुशदिल शाह पर ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना
रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के आठवें ओवर में खुशदिल शाह न्यूजीलैंड के गेंदबाज जकारी फोल्क्स से टकरा गए। आईसीसी ने उनकी इस हरकत को आचार संहिता का उल्लंघन माना और उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके चलते आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। खुशदिल ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया जिसके परिणामस्वरूप औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
पाकिस्तान की पहले मैच में करारी हार
बता दें पाकिस्तान की टीम खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी देखने को मिल रहा हैं। न्यूजीलैंड के सामने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई, यह पाक टीम का न्यूज़ीलैंड के सामने अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर रहा। जवाब में कीवी टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा