मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs ZIM 2nd Match: पाकिस्तान ने जीत दूसरा वनडे मैच, ज़िम्बाव्बे को 10 विकेट से दी मात

PAK vs ZIM 2nd Match: पहले वनडे में मिली हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (PAK vs ZIM 2nd Match)...
07:04 PM Nov 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs ZIM 2nd Match: पहले वनडे में मिली हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (PAK vs ZIM 2nd Match) बुलवायो में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे वनडे में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम को 145 रनों पर ढेर कर दिया था। उसके बाद ओपनर सैम अयूब ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

ज़िम्बाव्बे को 10 विकेट से दी मात:

इस मैच में ज़िम्बाव्बे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले वनडे में दमदार प्रदर्शन करने वाले ज़िम्बाव्बे के खिलाड़ी इस मैच में ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। दूसरे वनडे में पाकिस्तान के सामने जिम्बाब्वे ने 146 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको पाकिस्तान ने सिर्फ 18.2 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद पाक टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

सैम अयूब का तूफानी शतक:

पहले वनडे में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम की काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन दूसरे ही मैच में पाक टीम ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान के लिए ओपनर सेम अयूब ने बड़ा धमाका करते हुए सिर्फ 53 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ ने 62 गेंदों में 3 छक्के और 17 चौके जड़ते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली है। उनके साथ अब्दुल्लाह शफीक 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
mohammad RizwanPAK vs ZIM 2nd MatchPAK vs ZIM 2nd Match scorecardSaim AyubZIM vs PAKZIM vs PAK 2nd ODIZimbabwe vs Pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article