मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने नहीं किया अभी तक टीम का एलान, बाबर आजम करेंगे हैं ओपनिंग..?

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होने जा रहा है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। इसको लेकर...
07:09 PM Jan 23, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होने जा रहा है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। इसको लेकर अभी तक पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान नहीं किया है। इसके पीछे पूर्व पाकिस्तान के क्रिकेटर पीसीबी में अनबन को मान रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही पाकिस्तान अपनी टीम की घोषणा कर देगी।

बाबर आजम करेंगे हैं ओपनिंग..?

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में पाकिस्तान में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बार वनडे में एक बार फिर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ओपनर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। बताया जा रहा हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी फखर जमां पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम के साथ ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

वनडे में सिर्फ दो बाबर ने की ओपनिंग:

पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक बार फिर वनडे में ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। अक्सर उनको नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करते देखा जाता हैं। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में वो ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए वनडे में केवल दो ही बार ओपनिंग की है।

जल्द किया जा सकता है टीम का ऐलान:

पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे आखिर में अपनी टीम की घोषणा करने जा रही हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को इस बात का इंतज़ार रहेगा कि पीसीबी की ओर से कब तक टीम का ऐलान किया जाता है। इसके साथ ही देखा जाएगा कि फखर जमान को टीम में जगह मिलती हैं या नहीं..?

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
babar azamChampions TrophyChampions Trophy 2025Fakhar ZamanICC Champions Trophypakistan cricket boardPakistan Cricket teamPakistan Cricket Team for Champions TrophyPCBSam Ayub

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article