मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ एलान, मो. रिज़वान को मिली कप्तानी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी हैं। कई सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी ने...
09:43 PM Jan 31, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी हैं। कई सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी ने इतना बड़ा टूर्नामेंट मेजबानी के रूप में सौंपा हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। शुक्रवार को पाकिस्तान ने भी अपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी।

मो. रिज़वान को मिली कप्तानी

पिछले काफी समय से पाकिस्तान की टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का एलान कर दिया। मोहम्‍मद रिजवान टीम की कप्‍तानी करेंगे वहीं सलमान अली आगा को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

फखर जमान की हुई वापसी

पाकिस्तान की टीम में ओपनर बल्लेबाज़ फखर जमान की काफी समय बाद वापसी हुई हैं। उनका पीसीबी के साथ बाबर आज़म को लेकर एक ट्वीट के बाद से मामला बिगड़ गया था। लेकिन अब सेम अयूब के चोटिल होने के चलते उनको टीम में जगह मिली हैं। ऑलराउंडर खुशदिल शाह और फहीम अशरफ तथा सलामी बल्लेबाज फखर जमां को टीम में वापसी से पाकिस्तान टीम को कुछ मजबूती मिल सकती हैं।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद

ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...

Tags :
babar azamChampions TrophyChampions Trophy 2025ICC Champions Trophy 2025Pakistan Cricket teamPakistan squad Champions TrophyPakistan team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article