मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का बुरा हाल, WTC Points Table में सबसे निचले स्थान पर पहुंची

WTC Points Table: पाकिस्तान की टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक बहुत ही बुरी खबर है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद ख़राब रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में...
07:12 PM Jan 27, 2025 IST | Akbar Mansuri

WTC Points Table: पाकिस्तान की टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक बहुत ही बुरी खबर है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद ख़राब रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में पाकिस्तान की टीम सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का बुरा हाल

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2024-25 का चक्र कुछ ख़ास नहीं रहा। लगातार हार के चलते पाकिस्तान टीम का बुरा हाल हो गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 14 टेस्ट खेले। इसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज-बांग्लादेश से भी नीचे

पाकिस्तान की टीम के लिए पिछले एक साल बहुत ही बुरा रहा है। पाकिस्तान की टीम को घर और देश के बाहर कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को मिली हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में सबसे निचले स्थान पर लुढ़क गया है। इस समय वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम भी रैंकिंग में पाकिस्तान से काफी आगे नज़र आ रही है।

पाकिस्तान को 120 रनों से हरा दिया

वेस्टइंडीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जोमेल वारिकेन ने दमदार खेल दिखाया। उनकी वजह से ही विंडीज की टीम दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रही। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 254 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 133 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 120 रनों से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
ICC WTC Points Table Latestpak vs wi 2nd testPAK vs WI TestWTC Points Table

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article