Pakistan New Captain: बाबर आजम के बाद अब कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान, जानें...
Pakistan New Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में मिली हार से पाक क्रिकेट में भूचाल आ गया। इससे पहले भी वनडे विश्वकप, टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम फिसड्डी साबित हुई थी। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 कप्तान बाबर आज़म ने कप्तानी (Pakistan New Captain) से इस्तीफा दे दिया है। बाबर के इस फैसले से पीसीबी अध्यक्ष भी हैरान रहे गए।
बाबर ने दिया 'वर्कलोड' का हवाला:
पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आज़म ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा। ऐसे में अब उन्होंने 'वर्कलोड' का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। इसकी जानकारी बाबर आज़म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी। बाबर ने अपने पोस्ट में बताया कि ''वो कप्तानी छोड़कर अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।
अब कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान..?
बता दें यह दूसरी दफा है जब बाबर आज़म ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है। बाबर के इस फैसले के बाद अब पीसीबी जल्द ही पाकिस्तान के नए कप्तान का एलान करेगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आज़म की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनके अलावा शादाब खान और शाहीन अफरीदी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावनाएं जरूर जताई जा सकती हैं।
शान मसूद टेस्ट कप्तान:
बता दें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान को लेकर सवाल उठे थे। फिलहाल पाक टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा शान मसूद के पास है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी शान मसूद ही कप्तानी का जिम्मा सभालेंगे। अभी टेस्ट टीम के कप्तान पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला