मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PAK vs BAN Test Series: इस दिन से शुरू होगी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज, जानिए पूरी जानकारी

PAK vs BAN Test Series: टी-20 और वनडे के रोमांच के बाद क्रिकेट में टेस्ट का रंग जमने लगा है। फिलहाल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (PAK vs BAN Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन आने...
03:22 PM Aug 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

PAK vs BAN Test Series: टी-20 और वनडे के रोमांच के बाद क्रिकेट में टेस्ट का रंग जमने लगा है। फिलहाल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (PAK vs BAN Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन आने वाले समय में कई बड़ी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। इस महीने में बांग्लादेश-पाकिस्तान और इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी। बांग्लादेश की टीम अपने देश में बिगड़ते हालातों के बीच पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। यहां बांग्लादेश की टीम को शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलनी होगी। चलिए जानते हैं इस सीरीज से जुडी ख़ास जानकारियां...

WTC प्वाइंट्स टेबल में कितना पड़ेगा असर:

बता दें अगले साल होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान ये दोनों टेस्ट मैच में जीत के साथ अपना WTC प्वाइंट्स टेबल प्रदर्शन सुधारना चाहेगी। फिलहाल पाकिस्तानी टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तान की टीम के पास 36.66 प्वाइंट्स है।

शान मसूद के पास कप्तानी:

बता दें इस सीरीज में बाबर आज़म बतौर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किये गए हैं। क्योंकि उन्हें कप्तानी पद से हटाकर टेस्ट की कप्तानी का जिम्मा शान मसूद को सौंपा जा चुका है। बाबर आज़म ने 20 टेस्ट मैचों पाकिस्तान के लिए कप्तानी का जिम्मा संभाला था, इसमें से 10 टेस्ट मैचों में जीत मिली थी। जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

पाकिस्तान की पूरी टीम:

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- कराची

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :
babar azambabar azam careerbabar azam test runsCRICKET LATEST NEWSCRICKET NEWSHanif MohammadPakistan Cricket teampakistan vs bangladeshबाबर आजम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article