मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में बनाई पकड़ मजबूत, इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराया

Pakistan vs England: मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई है। जबकि पाकिस्तान इस मैच (Pakistan vs England) में जीत की तरफ बढ़ रही है। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक...
09:41 PM Oct 17, 2024 IST | Akbar Mansuri

Pakistan vs England: मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई है। जबकि पाकिस्तान इस मैच (Pakistan vs England) में जीत की तरफ बढ़ रही है। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम को इस टेस्ट मैच में जीत के लिए फिलहाल 261 रनों की दरकरार है। लेकिन स्पिनर्स को मिल रही सहायता को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए जीत किसी करिश्मा से कम नहीं होगी।

इंग्लैंड को रूट से उम्मीद:

इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम को जीतना है तो फिर उनके स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को रन बनाने होंगे। फिलहाल जो रूट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। वो इस समय दुनिया के एक नंबर टेस्ट बल्लेबाज़ हैं। पाकिस्तान के स्पिनर्स का रूट डटकर सामना कर सकते हैं। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। चौथे दिन इंग्लैंड को टेस्ट जीत के लिए 261 रनों जरुरत हैं।

साजिद खान ने पलटा मैच का पासा:

इस मैच में पाकिस्तान के लिए स्पिनर साजिद खान ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में साजिद खान ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भी उनके नाम एक विकेट हो गया है। उनके अलावा स्पिनर नोमान अली ने पहली पारी में तीन बड़े विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में नोमान अली ने भी एक विकेट चटकाया है।

दूसरी पारी में 221 रनों पर ऑलऑउट:

बता दें इस मैच में की दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम 221 रनों पर ऑलऑउट हो गई और पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सलमान आगा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने साजिद खान के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
Ben Duckett centuryNoman AliPAK vs ENGPAK vs ENG 2nd TestPakistan vs EnglandSajid Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article