पाकिस्तान स्पिनर्स का चला जादू, इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से मिली हार
Pakistan vs England 2nd Test: आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छी खबर सामने आ रही है। मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs England 2nd Test) ने स्पिनर्स के दम पर 152 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान की लगातार हार का सिलसिला टूट गया। मुल्तान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने कुल 20 विकेट चटकाए। इसके साथ ही शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने पहली जीत दर्ज की। दूसरी पारी में स्पिनर नोमान अली ने आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
स्पिनर्स के दम पर जीत पाकिस्तान:
बता दें मुल्तान टेस्ट मैच में यह लगातार दूसरा टेस्ट मुकाबला था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 152 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 366 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 291 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 221 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 144 रनों पर सिमट गई।
सीरीज में 1-1 की बराबरी:
मुल्तान में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने दमदार वापसी की। पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से मिली हार के बाद पाक टीम ने दूसरे मैच में 152 रनों जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पाकिस्तान की सरजमीं पर 11 हार के बाद पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई है।
पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली थी हार:
बता दें पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी हार मिली थी। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट पर 823 रन बनाए थे। पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी सिर्फ 220 रन पर सिमट गई थी। इस तरह पहले मैच में पाक टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Day 3: रचिन रवींद्र ने ठोका शतक, न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त