लाहौर में आया ग्लैन फिलिप का तूफ़ान, पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर की धुनाई

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Pakistan vs New Zealand) में खेला जा रहा हैं। इस मैच में...
लाहौर में आया ग्लैन फिलिप का तूफ़ान  पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर की धुनाई

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Pakistan vs New Zealand) में खेला जा रहा हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए इस पारी में ग्लैन फिलिप ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली।

लाहौर में आया ग्लैन फिलिप का तूफ़ान

इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों पर पहले दबाव बनाया। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कीवी बल्लेबाज ग्लैन फिलिप मैदान पर तूफ़ान ला दिया। उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 74 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेरेल मिचैल ने 84 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य रखा।

शाहीन अफरीदी की जमकर हुई धुनाई

इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। एक समय इस मैच में कीवी टीम ने 135 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद उनके बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन लुटा दिए।

7वें विकेट के लिए 26 गेंद पर 76 रन जोड़े

बता दें इस मैच में ग्लेन फिलिप्स छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। फिलिप्स ने 56 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया। अगली 16 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा कर लिया। उन्होंने मिचेल सैंटनर के साथ 26 गेंद पर 76 रन जोड़े। जिसके चलते न्यूज़ीलैंड का स्कोर 330 रनों तक पहुंच गया। फिलिप्स ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़ दिए।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.