Paris Olympic 2024: जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मनु भाकर ने देश को पहला मेडल दिलाया है। वहीं, रविवार, 28 जुलाई को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में जीत के बाद भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी...
paris olympic 2024  जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मनु भाकर ने देश को पहला मेडल दिलाया है। वहीं, रविवार, 28 जुलाई को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में जीत के बाद भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को फिर से मैच खेलना होगा। दरअसल, बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के बैडमिंटन खिलाड़ी केविन कॉर्डन को हराकर जीत हासिल की थी, वह चोट के कारण ओलंपिक बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गया  है। ऐसे में लक्ष्य को अब दोबारा मैच खेलना होगा।

जीत के बावजूद फिर से खेलना होगा पहले राउंड का मैच

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (india Badminton Player Lakshya Sen) ने पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल प्रतियोगिता के पहले राउंड में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में केविन को 21-8, 22-20 से हराया था। लक्ष्य ने 21-8 से  शानदार जीत के साथ शुरुआत की थी। बाद में केविन ने भी वापसी की और अगला मुकाबला लक्ष्य के लिए काफी टफ साबित हुआ।

हालांकि पहले राउंड में (Paris Olympic 2024) लक्ष्य ने जीत हासिल कर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन, कोहनी में चोट के कारण केविन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर लक्ष्य की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। अब लक्ष्य को फिर से पहला राउंड खेलना होगा।

बेल्जियम के खिलाड़ी से अगला मुकाबला

कोहनी में चोट लगने के चलते ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन ओलंपिक बैडमिंटन टूर्नामेंट (kevin cordon elbow injury) बाहर हो गए हैं। केविन के बाहर होने के साथ ही ओलंपिक 2024 से बैडमिंटन मैच के रिजल्ट को हटा दिया गया है। ऐसे में अब लक्ष्य सेन को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के बैडमिंटन खिलाड़ी जूलियन कैरागी से खेलना होगा। इस ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले लक्ष्य सेन एकमात्र खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर?

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Tags :

.