Paris Olympic 2024: शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक, भारत के कुल पदकों की संख्या हुई 3

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में गुरुवार का दिन भारत के लिए एक नई सौगात लेकर आया। निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Shooter Swapnil Kusale) ने एक और पदक जीतकर देश को खुश होने की अवसर दे दिया।...
paris olympic 2024  शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक  भारत के कुल पदकों की संख्या हुई 3

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में गुरुवार का दिन भारत के लिए एक नई सौगात लेकर आया। निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Shooter Swapnil Kusale) ने एक और पदक जीतकर देश को खुश होने की अवसर दे दिया। कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में कांस्य पदक जीता। इस पदक के बाद अब भारत के कुल पदकों की संख्या में बढ़कर तीन तक पहुंच गई है। विशेष रूप से अब तक भारत ने तीन कांस्य पदक जीते हैं और यह सभी निशानेबाजी में ही आए हैं।

स्टैंडिंग पोजिशन में की दमदार वापसी:

बता दें स्वप्निल का पदक कई मायनों में बहुत ख़ास रहा है। क्योंकि इस मुकाबले में वो शुरुआत में काफी पिछड़ गए थे। इस मैच में तीन राउंड हुए। इसमें नीलिंग और प्रोन राउंड में स्वप्निल काफी पीछे रह गए। लेकिन उन्होंने स्टैंडिंग पोजिशन में दमदार वापसी करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपना कब्जा जमाया। नीलिंग राउंड और प्रोन पोजिशन के बाद स्वप्निल छठे स्थान पर ही रहे थे। लेकिन स्टैंडिंग राउंड में सभी को पछाड़ कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

निशानेबाजी में पहली बार तीन पदक:

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सबसे सबसे ज्यादा खुशखबरी निशानेबाजी से ही आ रही है। इस खेल में भारत को अब तक तीन मेडल मिल चुके हैं। इससे पहले ओलंपिक इतिहास में कभी भारत को शूटिंग में तीन पदक नहीं मिले। पहले मनु भाकर ने मेडल दिलाया और उसके बाद मनु और सबरजोत की जोड़ी ने कमाल किया। अब देश की झोली में तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने डाला है। स्वप्निल कुसाले ने 451.4 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

गुरुवार को भारत के अहम मुकाबले:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप स्टेज मैच में बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी, जो पहले ही पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके बाद निखत ज़रीन का महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट मैच होगा। इसके बाद बैडमिंटन पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणय से होगा। स्टार बैडमिंटन युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Anshuman Gaekwad Dies: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर?

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.